रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत परेवा गांव में बाइक पर सवार अज्ञात युवकों ने किसान को गोली मार दी और फ़रार हो गए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि ग्राम परेवा निवासी 55 वर्षीय बासदेव यादव पिता रामवृक्ष यादव शाम करीब 5:30 बजे अपने खेत से गांव की ओर आ रहे थे। बाइक पर सवार अज्ञात नकाबपोशों ने हाथ और पेट में गोली मारी और फ़रार हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। गांव वालों ने घायल बासदेव यादव को उपचार के लिए शंकरगढ़ अस्पताल लाया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं पुलिस गोली मारने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। आरोपी बचवार तक बाइक पर दिखाई दिए हैं। पुलिस नगर की सीसीटीवी खंगाल रही हैं।