जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले में एक बार फिर आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है
इसे भी पढ़ें
जिले के एक मात्र जशपुर जिले के आदिवासी,पहाड़ी कोरवा बाहुल्य सुदूर वनांचल खुड़िया क्षेत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में दो दिन पूर्व दिन पूर्व आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर समाचार का प्रकाशन किया था जिसपर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संज्ञान में लेने हुए तत्काल सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में (पूर्व में ही पदस्थापना हो चुकी है) डॉ योगेश सिदार को चिकित्सा अधिकारी MO के पद पर भेज दिया है पूर्व में MO का पद उससे छोटे पद वाले RMA सम्भाल रहे थे जिससे यहां के चिकित्सा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ता था अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि मूलभूत सुविधाओं का लभ यहां के ग्रामीणों को मिलेगा।
आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज ने बिजली तथा भोजन पर भी उठाया था सवाल
बिजली गुल होने पर यहां के भर्ती मरीजों को अंधेरे में रहना पड़ता है तो दूसरे तरफ भर्ती हुए कुछ मरीजों को तो भोजन तक नहीं मिलता था जिसपर भी बीएमओ सुनील लकड़ा ने बताया कि भोजन सभी मरीजों को पात्रता के अनुरूप दिया जाएगा तथा स्वास्थ्य केंद्र में बिजली संबंधी अव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि यह क्रेडा विभाग का काम है इस पर भी जल्द ही कार्य शुरू होगा जिससे यहां बिजली गुल होने पर भर्ती मरीजों को अंधेरे में नहीं रहना पड़े ।
हालांकि आज यह सोलर लाइट इमरजेंसी पर कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है ।
आदिवासी,पहाड़ी कोरवा बाहुल्य वाला इतना बड़ा खुड़िया क्षेत्र में एक मात्र हॉस्पिटल है और उसकी व्यवस्था भी इस तरह का है तो सोचिए यहां के ग्रामीणों को कैसी चिकित्सीय सेवा मिलती होगी सन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में M.O की तो पदस्थापना पूर्व से ही थी परंतु इस सन्ना स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी उनसे छोटे पद वाले R.M.O को सौंप दिया गया था अब RMO चैन सिंह काहरा ने MO योगेश सिदार को प्रभार सौंप दिया है ।
सन्ना स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था लचर है और आए दिन व्यवस्था को लेकर अनेकों सवाल उठते रहते हैं।बहरहाल यहां के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र के बहुतायत पहाड़ी कोरवा,आदिवासी,ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सीय सेवा मिल सकें।