Chhattisgarh News/धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नहाने गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
वहीं, यह घटना के बेलरगांव भूखर्रा तालाब की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही.
दरअसल जानकारी के मुताबिक, तालाब में डूबने से काजल यादव पिता धन्नू राम यादव 14 वर्ष, यामिनी यादव पिता धन्नू राम यादव 18 वर्ष और सेविका कोर्राम पिता सुरेश कुमार कोर्राम 14 वर्ष की मौत हुई है. तीनों बच्चे नहाने गए थे, तभी अचानक एक बच्ची डूब गई और फिर उसे डूबते देखकर उसे बचाने के चक्कर में दोनों बच्ची भी डूब गई.
फिलहाल, रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने मोहल्लेवासी व परिजन को घटना की सूचना दी. सभी तालाब के पास पहुंचे और तीनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.