जोधपुर. प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर, ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में छः दिवसीय महिला आत्मरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में लगभग 70 से अधिक छात्राएं आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकें सीख कर लाभान्वित हुईं। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
नवीन राज्य महिला नीति 2020 के अन्तर्गत संस्थान की छात्राओं के लिए श्री अमृत जीनगर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस परामर्श केन्द्र, जोधपुर की टीम द्वारा छात्राओं के उत्थान हेतु “महिला आत्मरक्षा कार्यकम” महाविद्यालय के मुख्य हॉल में आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत छात्राओं को मास्टर ट्रेनर सुशीला, निर्मला एवं धर्माराम ने अलग-अलग सत्र में विभिन्न परिस्थितियों जैसे चैन स्नेचिंग, बैग स्नैचिंग एवं अचानक हुए हमले आदि में बचाव हेतु आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकें सरलता पूर्वक सिखाईं ।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर आयोजित विशेष सत्र में हेड कांस्टेबल शारदा पूनिया ने साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता हेतु वर्तमान में चल रहे डिजिटल अरेस्ट, साइबर धोखाधड़ी आदि के नवीन उदाहरणों से छात्राओं एवं समस्त स्टाफ सदस्यों को अवगत कराया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये ।
प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज के युग में इस प्रकार के प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी हैं, इससे छात्र-छात्राओं का आत्म विश्वास विकसित होता हैं।
संस्थान में सफलतापूर्वक आयोजित इस छः दिवसीय कार्यक्रम के संचालन हेतु प्रभारी डॉ. शालिनी गर्ग, सहसंयोजक टी.आर. राठौड, कमेटी सदस्य अंजू चौधरी, सरोज चौधरी, मंजू चौधरी, डॉ. अर्चना जोशी व ललिता मीणा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
भुनेश्वर निराला