रायगढ़ के कई उद्योगो से निकलने वाली खतरनाक फ्लाईएश का सारंगढ़ अंचल में अवैध रूप से खपत का कारोबार चरम सीमा पर है। रायगढ़ के औद्योगिक संस्थानो से राजधानी के नाम पर निकलने वाली फ्लाईएश का अवैध रूप से सारंगढ़ के कुछ रिहायशी क्षेत्र के समीप डंप किया जा रहा है। इस फ़्लाईएश के अवैध डंपिग के समय आज एक बड़ी मालवाहक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई तथा
मौके पर अनलोड़ करते समय पलट गई। किन्तु जिला प्रशासन पूरा मामला की जानकारी होने के बाद भी कुछ कार्यवाही नही कर रहा है। सारंगढ़ अब धीरे-धीरे रायगढ़ के उद्योगो से निकलने वाली प्रदूषित फ्लाईएश का खपत का स्थान बनते जा रहा है। गोमर्डा अभ्यारण्य के पास हसीन वादियो मे फ्लाईएश का जहर घोलने के लिये कुछ नामी चेहरे लगे हुए है। इस संबंध में सूत्र बताते है कि एनटीपीसी लारा से रायपुर के लिये भारी मात्रा मे फ्लाईएश का परिवहन का अनुबंध गत दिनो किया गया है किन्तु इस अनुबंध के विपरीत गड़बड़झाला करते हुए राजधानी के नाम पर निकलने वाली फ्लाईएश को सारंगढ़ के पास डंप किया जा रहा है। जबकि इस फ्लाईएश को राजधानी के पास बन रहे भारतमाला परियोजना में उपयोग होना था किन्तु इसको यही पर डंप किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि सारंगढ़ के अमेठी गांव के पास कुछ लोगो के निजी जमीन पर अवैध रूप फ्लाईएश का डंप का कार्य हो रहा है। जबकि बगल ने घोघरा नाला गुजरती है जो कि आगे जाकर लातनाला मे मिलती है जो कि अंत में महानदी मे समा जाती है।
किन्तु इन सभी बातो को दरकिनार करते हुए अवैध रूप से फ्लाईएश का डंप सारंगढ़ में बिना किसी रोकटोक के हो रहा है। पुराना मातृ जिला में हर उद्योगो के द्वारा व्यापक मात्रा में फ्लाईएश का उर्त्सजन हो रहा है और सारंगढ़ और बरमकेला के पत्थर खदानो मे इस फ्लाईएश का खपत व्यापक स्तर पर किया गया। जिसमे भी मानको का ध्यान नही रखा गया वही अब फ्लाईएश को सारंगढ़ के रिहायशी क्षेत्र के पास खपाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ के कुछ लोगो के द्वारा एनटीपीसी से फ्लाईएश को राजधानी में भारतमाला परियोजना के लिये परिवहन करने के लिये अनुबंध करके उठा रहे है। सूत्र बता रहे है कि मालवाहक वाहनो मे लगे जीपीएस को निजी कार मे डालकर राजधानी रायपुर पहुंचाकर जीपीएस के नक्शे मे इसे निर्धारित स्थल पर खपत दिखाया जा रहा है किन्तु वास्तविक मे इस फ्लाईएश को सारंगढ़ में ही डंप कर दिया जा रहा है। आज ऐसे ही एक मामले में अमेठी पंचायत के पास कुछ लोगो की भूमि पर फ्लाईएश डंप किया जा रहा था किन्तु उसी समय एक ट्रेलर क्रमांक सीजी-13, बीबी-3344 मालवाहन पलट गया। जिसको उठाने के लिये हाईड्रा मंगाया गया और वाहन को सीधा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस वाहन में दुर्घटना होने में चालक और परिचालक को चोट भी आई किन्तु किसी भी प्रकार से कोई सूचना या रिर्पोट पुलिस थाना में नही होने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन आज राजधानी रायपुर के लिये निकली थी किन्तु सारंगढ़ के अमेठी में यह कैसी खाली हो रही थी? इस बात का जवाब किसी के पास नही है।
नाला के पास फ्लाईएश का अवैध रूप से डंप?
बताया जा रहा है कि घोघरा नाला के पास अवैध रूप से इस फ्लाईएश का डंप किया जा रहा है। इस अवैध फ्लाईएश का डंप करने से नाला प्रदूषित होने की संभावना है। किन्तु राजधानी रायपुर में इस फ्लाईएश का खपत बताकर इसे सारंगढ़ के अमेठी के पास कुछ लोगो की भूमि पर खपाया जा रहा है जो कि नियम के विरूद्ध है। साथ ही सारंगढ़ के रिहायशी ईलाको के कई क्षेत्र मे अवैध रूप से फ्लाईएश का खपत धड़ल्ले से किया जा रहा है गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगल के पास भी कई स्थान पर अवैध रूप से फ्लाईएश का डंप करके भारी वाहन निकल जा रहे है। जिसके कारण से आने वाले समय मे फ्लाईएश को लेकर बड़ा समस्या सारंगढ़ अंचल में आ सकता है।