रिपोर्टर गोपेश्वर साहू बिलाईगढ़
श्री कृष्णानंद शुक्ला पुलिस विभाग में लगभग 42 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर आज दिनांक 30.11.2024 को हुए सेवानिवृत्त
आज दिनांक 30.11.2024 को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक श्री कृष्णानंद शुक्ला का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री कृष्णानंद शुक्ला पुलिस विभाग मे दिनांक 19.06.1982 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। तत्पश्चात दिनांक 09.12.2012 को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं।
श्री कृष्णानंद शुक्ला पूर्व में जिला रायपुर के कई थानों में पदस्थ रहे हैं तथा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में थाना भाटापारा शहर, सिमगा, पलारी, सुहेला, राजादेवरी आदि थानों में पदस्थ होकर कार्य किए हैं। अभी वर्तमान में रक्षित केन्द्र में पदस्थ होकर कार्यरत थे। श्री कृष्णानंद शुक्ला पुलिस विभाग में लगभग 42 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर आज दिनांक 30.11.2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं।