जशपुरनगर:- कलेक्टर श्री रोहित व्यास के सार्थक प्रयास से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवानिवृत्त दिनांक को पेंशन प्राधिकार प्रमाण पत्र मिल रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार और कोषालय अधिकारी के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए जिले के पांच कर्मचारियों को सम्मानित कर सेवानिवृत्ति दिनांक को ही आज पेंशन प्राधिकार प्रदान किया गया। सेवानिवृत्ति हुए कर्मचारियों में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री सीता राम तिर्की, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला श्री बिरेन्द्र तिग्गा, प्रधान आरक्षक श्री दिलीप कुमार मिंज, श्रमिक रघुनाथ राम गैंग ओर व्याख्याता जोगो राम यादव शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि पेंशन प्राधिकार पत्र संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन अंबिकापुर के द्वारा जारी किया जा है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिला कोषालय जशपुर के पहल से जिले के पांच कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन प्राधिकार पत्र दिया गया है।