Sports News : भारत इस साल अपनी आखिरी सीरीज खेल रहा है। इससे पहले भारत ने साल का आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेला था। जिसमें भारत ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। अब भारत को आने वाले साल कई देशों के साथ टी20 सीरीज खेलना है।
जिसमें श्रीलंका का भी नाम भी शामिल है। भारत को अपने ही घर में दिसंबर में श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 दोनों सीरीज खेलना है। आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है संभावित टीम इंडिया-
सूर्या संभाल सकते हैं कप्तानी
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव को ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्या ही मौजूदा समय में इंटरनेशनल भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम हमेशा आक्रामक अंदाज में ही नजर आई है। उन्होंने टी20 टीम इंडिया के लिए 17 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें 13 मैचों में भारत का परचम लहराया है और केवल 3 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि सूर्या का विनिंग परसेंटेज 76.47 का है।
शुभमन गिल बन सकते हैं उपकप्तान
भारतीय टीम के बल्लेबाज को साल 2026 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कप्तान अगस्त में हुए टीम के कप्तान उपकप्तान के ऐलान में शुभमन गिल को सफेद गेंद का उपकप्तान बनाया गया था। इस लिए यह संभावना जताई जा रही है कि आगामी सीरीज में शुभमन ही यह जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं।
बता दें शुभमन ने टी20 में टीम इंडिया के लिए ना केवल कप्तानी की है बल्कि वह टीम के कप्तान भी रहे हैं। मैनेजमेंट उन्हें भविष्य का कप्तान देख रही है जिस कारण मैनेजमेंट उन्हें लीडरशिप टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी।
संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।