जशपुर:- महाविद्यालय में 2 दिसंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू एन लकड़ा के मार्गदर्शन में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा आयोजित किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. यू एन लकड़ा ने विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कंप्यूटर साक्षरता अभी के इस युग में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है साथ ही बताया कि इक्कीसवीं सदी में कंप्यूटर साक्षरता जिनके पास नहीं है वे पूर्ण रूप से साक्षर नहीं है साथ ही बताया की सूचना युग मे कंप्यूटर और इंटरनेट हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
ग्रंथपाल वी. पी. सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को उद्बोधन में कंप्यूटर साक्षरता दिवस को मनाए जाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2001में NIIT कम्पनी के द्वारा किया गया, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों में कंप्यूटर के प्रति जागरूकता लाना तथा देश में महिलाओं को कंप्यूटर के क्षेत्र में बढ़ाना है । सर ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर बन कर किस तरह से अपने हुनर को रोजगार के अवसर में परिवर्तित किया जा सकता है बताया, तथा आज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कंप्यूटर का कितना महत्व है बताया।
अतिथि विद्वान(कंप्यूटर एप्लीकेशन)खेमचंद राम ने अपने उद्बोधन के माध्यम से साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दी तथा एक सुरक्षित ऑनलाइन यूजर बनने के टिप्स दिए। सर द्वारा पर्सनल डाटा की सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट, सुरक्षित वेबसाइट यूजर , सुरक्षित सोशल मीडिया यूजर, तथा वर्क फ्रॉम होम जैसे ठगी से बचने के सुझाव दिए गए।कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष कुमारी अंजिता कुजूर ने किया।
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें रंगोली, पोस्टर, भाषण और क्विज प्रतियोगिताएं कराई गई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया एवं प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राएं रंगोली प्रतियोगिता में मोनालिका भगत बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर, गौतम यादव बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर, उर्मिला कुमारी एम कॉम फर्स्ट सेमेस्टर एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता रहे हेमराज सिंह पीजीडीसीए, आरती खलखो एमएसी 3rd सेमेस्टर(जीव विज्ञान), एमडी मुख्तार अंसारी बी कॉम 3rd ईयर एवं क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे नमन कुमार लकड़ा पीजीडीसीए, मोनू यादव m.com फर्स्ट सेमेस्टर, कार्तिक सन्यासी पीजीडीसीए भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे श्वेता कुशवाह बीसीए पार्ट 2, उर्मिला कुमारी एमकॉम फर्स्ट सेमेस्टर, मुस्कान परवीन एमएससी थर्ड सेमेस्टर(केमेस्ट्री)। विजेता छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राध्यापकों की रही सक्रिय सहभागिता
महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रोफेसर डी आर राठिया विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र,प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, ग्रंथपाल वी पी सिंह,रजिस्ट्रार श्री बी आर भारद्वाज, सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार सूर्यवंशी(इतिहास), सहायक प्राध्यापक आइलीन एक्का (रसायन शास्त्र),क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोरंजन कुमार,सहायक प्राध्यापक वरुण श्रीवास हिंदी साहित्य,कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के अतिथि विद्वान श्री नितेश गुप्ता, श्री खेमचंद राम, कुमारी मंजू लता सिदार, कुमारी अंजू भगत एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।