जशपुर मनोरा:- जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र में आज गौ हत्या के 3 आरोपितों को पैदल मार्च कराकर जेल भेज दिया गया है,
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 नवंबर 2024 की रात को 5 लोग मिलकर गौ हत्या कर उसका मांस बना रहे थे, मुखबिर से सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन में अस्ता थाना प्रभारी संतोष सिंह ने मौके पर धावा बोला लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वहां से फरार हो गए थे, शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध पशु परिरक्षण अधिनियम के विरुद्ध मामला दर्ज कर पता तलाश शुरू की जिसके कुछ दिन पूर्व 5 मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है वहीं शेष 3 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर बस स्टैंड में जुलूस निकालकर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “आस्ता क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गौ-वंश की हत्या करने में सम्मिलित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, अपने आस-पास किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य घटित हो रहा हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देवें।”
—00—