जशपुर:- जशपुर जिले में एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक 13 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घटना पत्थल गांव थाना क्षेत्र के मक्का पुर निवासी मृतिका गुरुवार दोपहर फांसी लगा ली है, घटना तब हुआ जब रोजाना की भांति नाबालिग मृतिका के पिता व बहन काम करने गुरुवार को भी बाहर चले गए थे, घर में मृतिका बालिका अकेली थी , पत्थल गांव SDOP ध्रुवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में अकेली रहने के दौरान वह विचलित जैसी हो जाती थी , और गुरुवार को बच्ची फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्डम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।