जशपुर:- जशपुर जिले के आस्ता सेवा सहकारी समिति ग्राम अस्ता के भल साय राम को प्राधिकृत अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वहीं सोमवार को समिति प्रबंधक व उपस्थित किसानों की उपस्थिति में पदभार दिया गया। इस अवसर पर रामदास यादव समेत ग्रामीण व क्षेत्र के किसान मौजूद थे।