जशपुरनगर:- जिला प्रशासन के अंतर्गत फरसाबहार विकासखंड ग्राम बाबु साजबहार में बच्चों का जन्म प्रमाण,आय जाति निवास, बनाने के लिए शिविर लगाया है। पालकों को अपने बच्चों का अनिवार्य रूप से जन्म प्रमाण बनवाने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और बीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने विकास खंड में शिविर लगाकर जिन बच्चों का जन्म प्रमाण नहीं बना है। उनका शिविर में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा है। इस अवसर पर गांव के स्कूल के प्रधान पाठक,सरपंच, सचिव, पटवारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।