जशपुर :- विधानसभा क्षेत्र जशपुर के दूरस्थ ग्राम पंचायत बरगांव के हाकुकोना में 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने सुविधा को लेकर पुलिया की मांग किया था यहां पुलिया नही होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।बारिश के दिनों में कीचड़ और पानी के चलते ग्रामीणों को करीब कई किमी घुमकर जाना पड़ता था। विधायक श्रीमती भगत ने यहां पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था। इसके बाद आज पुलिया निर्माण को लेकर विधायक ने भूमिपूजन किया। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो रही है। इस पुल के निर्माण से दो गांव हाकुकोना और दबनिपानी के आपस मे जुड़ जाएंगे, ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवागमन में बाधा नहीं आएगी और न ही उन्हें घूमकर जाना पड़ेगा। अब वे सरलता से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित मे अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है।आज उन योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर वर्ग तक पहुँच रहा है। विधायक श्रीमती भगत ने पुल के दोनों किनारे गाडवाल और सी सी रोड निर्माण की घोषणा की।
स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक की इस सौगात पर उनका स्वागत किया। ओर कहा कि पहली विधायक है जो हमहारे गांव पहुंची है। इस दौरान सुरेश राम भगत,पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पप्पू ओझा,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नेहरू राम,रामचरित मिश्रा,दीपू मिश्रा,ग्राम के सरपंच,पंच,सचिव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।