नन्दकिशोर दास
बेगूसराय ब्यूरो। सदर प्रखंड क्षेत्र के लाखो पंचायत अंतर्गत मंझलापुर गांव में शनिवार को जीडी कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट के स्टाफ स्वर्गीय परमानंद दास की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। स्वर्गीय परमानंद दास अपने इलाके में जाने-माने होम्योपैथिक के चिकित्सक के रूप में विख्यात थे। आज भी उनके द्वारा मरीजों को दी गई दवा अमृत बना है। होम्योपैथिक के क्षेत्र में जानने वाले डा परमानंद दास की कृति और यश आज भी जिन्दा है। वे हमलोगों के बीच भले नहीं हैं, पर उनकी कृति एकबार लोगों के दिल को झकझोर देती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार नंदकिशोर दास ने की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय परमानंद दास की कृति आज भी जीडी कॉलेज के प्राध्यापक और कर्मियों के बीच यादगार बना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में होम्योपैथिक चिकित्सा के रूप में जानने वाले डॉक्टर स्वर्गीय परमानंद दास को लोग आज भी याद कर रहे हैं कि उनके द्वारा दी गई दवाई आज अमृत बना हुआ है। कार्यक्रम में स्वर्गीय परमानंद दास की पुत्रवधू ममता देवी, पोता अमित कुमार, शुभम कुमार, पोती अंजली कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय परमानंद दास के तैलिक चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी और उन्हें गहरे दिलों से याद किया।