नन्दकिशोर दास
बेगूसराय ब्यूरो। जन सुराज के प्रेरणास्रोत प्रंशात किशोर के द्वारा बीपीएससी छात्रों के समर्थन में चार दिनों से पटना में गांधीजी की मूर्ति के पास आमरण अनशन कर रहे थे। हजारों छात्रों के रोज मिल रहे समर्थन एवं बिहार के हर जिले में बढ़ती लोकप्रियता के कारण भष्ट बिहार सरकार ने सरकारी तंत्र के बदौलत रात के चार बजे सुबह में मारपीट करते हुए पुलिस उठा ले गई। जो लोकतंत्र के लिए काला दिन है। प्रंशात किशोर ने कोर्ट के द्वारा शर्त पर मिले बेल का विरोध किया। नीतीश सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन जन सुराज के द्वारा 7 जनवरी को आयोजित होना है। जिसकी सूचना जनसुराज के प्रदेश स्तरीय नेता संजय गौतम ने दी।