फर्जी सिम के जरिए अमेज़न-फ्लिपकार्ट पर करते थे ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फर्जी सिम के जरिए अमेज़न-फ्लिपकार्ट पर करते थे ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रोहित यादव ( बलरामपुर ) : साइबर सेल बलरामपुर की सतर्कता और तकनीकी कार्रवाई के चलते ऑनलाइन ठगी के एक सुनियोजित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने फर्जी सिम के ज़रिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चल रही संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच के दौरान मोबाइल नंबर 7049766268 की तकनीकी निगरानी की गई। यह नंबर एक नाबालिग लड़की के नाम पर सक्रिय पाया गया, जबकि पूछताछ में लड़की ने स्पष्ट किया कि उसने कभी यह सिम न तो जारी कराई और न ही इस्तेमाल की। जांच में पाया गया कि यह नंबर POS एजेंट दलवीर कुमार देवांगन (आयु 22 वर्ष, निवासी अमनदोन, प्रतापपुर) द्वारा फर्जी तरीके से जारी किया गया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 24 जून 2024 को नाबालिग के नाम से सिम निकाल कर उसे विजय यादव (आयु 32 वर्ष, निवासी पोड़ी, प्रतापपुर, जिला सूरजपुर) को बेच दिया।

जांच में यह भी सामने आया कि दलवीर ने ठगी के इरादे से विजय यादव को किया 50 से अधिक फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराए। विजय इन सिमों का इस्तेमाल Amazon, Flipkart और अन्य वेबसाइट्स से कैश ऑन डिलीवरी पर महंगे मोबाइल, कपड़े और सामान मंगवाने में करता था। डिलीवरी के बाद वह उसी मॉडल के पुराने उत्पादों को रिटर्न कर देता था, और वास्तविक सामान अपने पास रख लेता था। बाद में सिम को नष्ट कर दिया जाता था। इस गंभीर साइबर ठगी के मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पस्ता में अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 420, 34 भा.दं. वि. एवं IT Act की धारा 66 (ग) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।