कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सामरी पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- ग्राम पुन्दाग काटवारी पारा में आरोपी रमना नगेसिया, निवासी बाड़ी चलगली, जोकापाठ, थाना शंकरगढ़ द्वारा रामप्रीत को उसी के घर में रखे टांगी से हत्या करने की नियत से प्राणघातक वार कर चोट पहुंचाया है और घटना करने बाद घर से भाग गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सामरीपाठ में अपराध के 17/2025 धारा 109 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सामरीपाठ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर मामले के आरोपी की पता तलाश शुरू की गई।
पता तलाश के दौरान सूत्रों से पता चला कि आरोपी ग्राम पुन्दाग में लुक छिप कर रह रहा है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी पत्नी घर से कही चली गई है जिससे वह खोज रहा था, पत्नी के नहीं मिलने पर अकारण ही घर के बुजुर्ग पर टांगी से वार किया गया जिस पर आरोपी रमना नगेशिया को दिनांक 23.04.2025 को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
नाम आरोपी :- रमना नगेसिया, जाति नगेसिया उम्र 30 वर्ष निवासी बाड़ी चलगली जोकापाठ थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर