शशि कला भगत को जनता से मिल रहा है जबरदस्त समर्थन , शशिकला भगत बनी क्षेत्र की पसंद , जीत की ओर बढ़ रही शशि कला भगत

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- बलरामपुर जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कदौरा में शशिकला भगत के रूप में जनता को ऊर्जावान और समर्पित चेहरा मिला है उनकी मिलनसार स्वभाव और जमीनी जुड़ाव से मतदाताओं के बीच एक अलग पहचान बना दी है लोग उन्हें बदलाव और विकास की नई उम्मीद के रूप में देख रहे हैं जनसंपर्क अभियान के दौरान शशिकला भगत को बुजुर्गों का आशीर्वाद युवाओं का जोश और माता बहनों का अपार समर्थन मिल रहा है हर सभा और दौर में बढ़ती भीड़ इस बात का संकेत दे रही है कि जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है और 17 फरवरी को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए तैयार है ।
बलरामपुर जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कदौरा में इन दिनों चुनावी माहौल गरमाया हुआ है इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी शशिकला भगत पूरे जोश और ऊर्जा के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है गांव गांव घर-घर जाकर वह बुजुर्गों का आशीर्वाद युवाओं का समर्थन और माता बहनों का स्नेह प्राप्त कर रही है
जनता के बीच शशि कला भगत को मिला शानदार रिस्पांस
शशि कला भगत को जनता खूब पसंद कर रही है उनके मिलनसार सभा और जमीन जुड़ा उसे लोग प्रभावित नजर आ रहे हैं प्रचार के दौरान हर गली मोहल्ले में शशि कला भगत के समर्थन में चर्चा तेज है
पार्टी के विश्वास पर खरी उतारने का वादा
चुनावी दौरे के दौरान शशि कला भगत ने कहा कि पार्टी में जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं उसे ईमानदारी और निष्ठा से निभाने की पूरी कोशिश करूंगी मेरे साथ मेरे साथ पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता तन मन से लगे हुए हैं जहां-गांव जाकर जनता का समर्थन जुटा रहे हैं
17 फरवरी को भारी बहुमत से जीत का विश्वास
शशिकला भगत को अपनी जीत का पूरा भरोसा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनका भरपूर समर्थन कर रही है और 17 फरवरी को होने वाले मतदान में देवतुली जनता जनार्दन उन्हें ऐतिहासिक बहुमत से विजय बनाएगी
साथ चल रही है भाजपा की मजबूत टीम
चुनावी अभियान में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं गांव में नुक्कड़ स्वभाव जनसंपर्क अभियानों और रैली के माध्यम से जनता को भाजपा के विकास मॉडल से अवगत कराया जा रहा है
जनता का भरोसा भाजपा का संकल्प
जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है शशिकला भगत की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है बलरामपुर जिले में चुनाव की दिशा भाजपा के पक्ष में स्पष्ट नजर आ रही है अब सब की निगाहें 17 फरवरी पर टिकी है जब जनता अपने वोट की ताकत से अपने प्रतिनिधि को चुनेगी