जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शशिकला भगत के समर्थन में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने किया जनसंपर्क .. बोले,बदलेगी तस्वीर,हर गांव का होगा विकास

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शशिकला भगत के समर्थन में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने किया जनसंपर्क .. बोले,बदलेगी तस्वीर,हर गांव का होगा विकास

रोहित यादव ( बलरामपुर ) : - जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शशिकला भगत का जनसंपर्क काफी जोर शोर से चल है। हर दिन सुबह से लेकर लेकर रात तक क्षेत्र क्रमांक 13 कदौरा के प्रत्याशी शशिकला भगत ने अपने चुनाव प्रचार में जनसंपर्क करके आमजनता से आशीर्वाद ले रहे हैं । बड़े बनर्जी और महिलाओं से प्यार और आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।

इसी कड़ी में आज सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने मतदाताओं के बीच जाकर शशिकला भगत के समर्थन में जनसंपर्क किया एवम सभी से भाजपा प्रत्याशी शशिकला भगत के पक्ष मे मतदान कर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किए । इस अवसर पर उन्होंने आमजनो से कहा कि विकास के कार्य में कोई कमी नहीं होगी , साथ ही शशिकला भगत ने बड़े - छोटे सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लिया ।

शशिकला भगत ने कहा कि अगर हमारी जीत होगी तो मैं हर परिस्थिति में आपके बीच उपस्थित रहूंगी , छोटे बड़े काम में मै जनता के साथ खड़ा रहूंगी चाहे शिक्षा हो स्वास्थ हो या अन्य मूलभूत सुविधा पूरा कराने का प्रयास करूंगी और आपके विश्वास में खरा उतरूंगी कहकर अपने जीत लिए वोट का सहयोग और समर्थन मांगा।