सरपंच सचिव के द्वारा बिना कार्य कराए ही श्मशान घाट एवं नाली निर्माण कार्य का पैसा कर दिये गमन,, प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल , स्थानीय लोगों की मांग जो जिम्मेदार हैं उनके ऊपर हो कड़ी कार्रवाई नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकराडी सरपंच सचिव के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार का खुल्लम-खुल्ला खेल खेला जा रहा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी शूज लेने तो दूर कभी मौके पर देखने तक नहीं आते वही संबंधित इंजीनियर , एसडीओ भी जांच के घेरे में ऑफिस में बैठकर ही कर दे रहे मूल्यांकन सत्यापन जिसका खामियाजा भोले भाले ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा चंद पैसों के लिए सरपंच सचिव श्मशान घाट एवं नाली निर्माण जैसे कार्य को भी नहीं बक्स रहे सिर्फ कागजों में पास करके पैसा आहरण करना मानो उनकी पैसा बन चुकी है जिसको देखते हुए लगातार स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश पनप रहा है और कह रहे हैं कि जो भी जिम्मेदार है जिन्होंने श्मशान घाट का पैसा खाया है जांच कर हाे कड़ी कार्यवाही नहीं तो हम ग्रामवासी बलरामपुर जिले के कलेक्ट्रेट भवन के सामने करेंगे उग्र आंदोलन जिसका खामियाजा व जिम्मेदार संबंधित शासन प्रशासन की होगी
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह काम सरपंच दुहन राम एवं देवनाथ सचिव के कार्यकाल में हुआ है।
सरपंच सचिव का यह कारनामा नया नहीं है पहले भी कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं लेकिन कार्यवाही नहीं होने के कारण इनकी हौसले बुलंद रहते हैं क्योंकि कार्रवाई होगी भी क्यों बड़े बड़े अधिकारियों का जब इन जैसे सचिव सरपंचों को संरक्षण मिल रहा तो फिर इनको किस बात का डर``ओ कहावत कहते हैं ना,, सैया भये कोतवाल तो डर काहे का इसी चरितार्थ को पूरा कर रहे पकराड़ी के सरपंच सचिव अब देखना है खबर प्रकासन के बाद शासन प्रशासन किस तरह इन भ्रष्टाचार्यों के ऊपर कार्रवाई करती है या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है