पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर जिले में 20 पदों पर भर्ती किए जाने हेतु वर्गवार प्रावीण्य सूची के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण शाला में उपस्थित होने के निर्देश जारी किया गया था।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में से 07 अभ्यर्थियों द्वारा प्रशिक्षण शाला में उपस्थित नहीं होने के कारण प्रतीक्षा सूची के 7 अभ्यर्थियों का वर्गवार चयन कर आगामी 10 दिवस के भीतर प्रधान पाठक पटवारी प्रशिक्षण शाला में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत ओम प्रकाश तिवारी पिता श्री कामता प्रसाद तिवारी, मकान नम्बर 367, नियर ओल्ड बस स्टैण्ड कुनकुरी, विवेक कुमार गुप्ता पिता श्री श्रवण गुप्ता मकान नंबर 02 रेमते रोड जामटोली कुनकुरी, ब्रजेश भगत पिता श्री कृष्णा राम मकान नंबर 1009 आदर्श नगर कुनकुरी, सिलबिनुस कुजूर पिता श्री नोरेन कुजूर, मकान नं. 59, बेहरापारा, आई.टी.आई. रोड़, धरमजयगढ़ जिला रायगढ अमर संकेत खलखोे पिता श्री अविनाश चंद्र खलखो मकान नं. 118, ग्राम बालाछापर धवठाटोली, देवप्रिया पैंकरा पिता श्री यू.पी. पैंकरा , केयर ऑफ-उत्तम प्रसाद पैंकरा, ग्राम खुंटापानी एवं प्रतिभा चौराथे पिता श्री ब्लासू राम मकान नं. ए/65, राधास्वामी नगर, रायपुर शामिल है। उक्त सभी चयनित अभ्यार्थियों को आगामी 10 दिवस के भीतर पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रधान पाठक पटवारी प्रशिक्षण शाला अम्बिकापुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।