सारंगढ़ । अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा परिषद सारंगढ़ के आदेशा नुसार नगरहित, जनहित तथा निकाय के आय में वृद्धि हेतु गौरव पथ मुक्तिधाम के पास स्थित शताब्दी काम्पलेक्स भाग 01 एवं 02 में प्रथम तल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। सूत्रों के अनुसार उक्त स्वीकृति उपरांत दिनांक 21 फरवरी 23 के अनुसार कार्यों की तकनीकी स्वीकृति क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास बिलासपुर के पत्र क्रमांक 2205/यां.प्र./तक.स्वी./सारंगढ़/2023/729 बिलासपुर दिनांक 21 फरवरी 23 के अनुसार तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हुआ है। उक्त प्राप्त स्वीकृति उपरांत अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार कार्यों का ई-प्रोक्युरमेंट के माध्यम से कार्यालयीन पत्र क्रमांक (nit no) 3620 सिस्टम टेण्डर क्रमांक 125840 एवं 125841 दिनांक 22 फरवरी 23 को जारी किया गया । तथा प्रकाशन हेतु नवप्रदेश बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ रायपुर को जारी किया गया जो दिनांक 24 फरवरी 23 को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया ।
विदित हो कि – नपापरिषद के बैठक दिनांक 6 मार्च 23 के प्रस्ताव क्र. 09 में उपरोक्त कार्यों की कार्योत्तर सह प्रशासकीय स्वीकृति सर्व सम्मति से प्रदान की गई।उक्त निविदाओं में बीड़ लगाने की अंतिम तिथि 15 मार्च 23 को नियत थी। किन्तु किसी भी ठेकेदार /फर्म द्वारा भाग नहीं लिया गया। जिस कारण कार्यालयीन निविदा संशोधन सूचना क्रमांक 3803 दिनांक 16 मार्च 23 को जारी किया गया। जिसे पुनः प्रकाशन हेतु नवप्रदेश बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ रायपुर को जारी किया गया , जो दिनांक 18 मार्च 23 को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया संशोधन सूचना के अनुसार दिनांक 27 मार्च 23 को कार्यालय में भौतिक दस्तावेज पहुंच की अंतिम तिथि थी नियत तिथि व समय पर कुल 04 फर्म द्वारा बंद लिफाफा (भौतिक दस्तावेज) इस निकाय को प्राप्त हुआ तथा नियत तिथि व समय पर उपस्थित ठेकेदार शिव अग्रवाल सारंगढ़, रवि शंकर सिंह ठाकुर सारंगढ़, दुर्गेश स्वर्णकार सारंगढ़ एवं जसविंदर सिंह छाबड़ा के समक्ष प्राप्त बंद लिफाफा को खोला गया ।
जानकारी के अनुसार भौतिक दस्तावेज खोले जाने पश्चात दिनांक 29 मार्च 23 को उक्त दोनो कार्यों का वित्तीय दस्तावेजों को खोला गया। वित्तीय दस्तावेजों खोले जाने पर अशोक केजरीवाल सारंगढ़ का दर 14.00 प्रतिशत अधिक एस.ओ. आर. सबसे न्यूनतम प्राप्त हुआ। प्राप्त न्यूनतम दर का अनुमोदन /अनुशंसा हेतु निविदा समिति की बैठक आहुत की गई । जिसमें कार्य पालन अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास बिलासपुर, लेखापाल नगर पालिका परिषद सारंगढ़, उप अभियंता नगर पालिका परिषद सारंगढ़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सारंगढ़ की उपस्थिति में प्रस्ताव क्रमांक 01 एवं 02 में उक्त कार्यों का न्यूनतम दर की अनुमोदन /अनुशंसा प्रदान किया गया है तथा उक्त कार्यों हेतु संबंधित ठेकेदार को नियमानुसार कार्यादेश जारी किया गया । भाग 1 के दुकान क्र. 01 एवं 02 में सी मार्ट योजना मुख्यमंत्री जी के अति महत्वकांक्षी योजना है। जिसके संचालन संधारण हेतु स्व सहायता समूह शिल्पियाॅं, बुनकरों, दस्तकारों, कुंभकारों को दुकान प्रदान कर रोजगार मुहैया कराया जायेगा।