मुकेश कुमार लखनपुर रिपोर्ट
सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्री शासकीय करण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर काम बंद कलम बंद के साथ डटे हुए हैं 16 मार्च से प्रदेश सचिव संघ छत्तीसगढ़ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज किया और पूरी मुस्तैदी के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं शासन और सचिव संघ आमने-सामने आ गए हैं और अपने हक की मांग को लेकर सचिवों लोग हड़ताल पर बैठे शासन अभी तक पंचायत सचिवो मांगों पर ध्यान नहीं दिया छत्तीसगढ़ सरकार ने जो वादा किया था वह भूल गई है प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का तो कर्जा माफ की पर किसान के पुत्र जो सचिव पद पर हैं उनका सुध लेने को तैयार नहीं है इस तरह से शासन सचिवों के साथ सिर्फ एक छलावा करती आ रही है ये छलावा किसानों के साथ हो रहा है हम भी तो एक किसान पुत्र ही है साथ ही लखनपुर ग्रामीण क्षेत्रों में 16 मार्च से पूरी तरह से पंचायतों का काम ठप हो चुका है इसके चलते ग्रामीण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शासन सचिवों को मांग पूरा नहीं कर रहा है न ही पंचायतों में सचिवों को काम करने के लिए आदेश कर रहा है जिसके चलते ग्रामीण लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है जैसे रोजगार राशन कार्ड पेंशन एवं अन्य काम के लिए दिक्कत हो रही है साथ ही ग्राम पंचायतों में विकास नहीं हो पा रही है जिसको लेकर शासन को ग्रामीणों के हित के लिए पहल करना चाहिए