जशपुरनगर: बगीचा ब्लाक अंतर्गत जशपुर विधानसभा के अंतिम छोर बम्बा पहुंच मार्ग में पुलिया के धसने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रही है। जैसे जशपुर विधायक विनय भगत को इसकी जानकारी लगी तत्काल बम्बा पहुंचकर जांच की एवं तत्काल आला अधिकारियों को बुलवाकर जल्द समस्या का समाधान पुलिया निर्माण एवं अन्य तात्कालिक में समाधान करने के लिए निर्देशित किये।
देर शाम अंधकार में विधायक विनय भगत को अपने बीच उनके समस्याओं के बीच पाकर ग्रामीणों ने कहा अरे वाह महज 1 घण्टे के अंदर विधायक हमारे बीच पहुंचकर इंजीनियर एसडीओ सहित सड़क विभाग के कर्मचारियों को बुलवा लिए इसे कहते हैं असल जनता का सेवक। वहीं विधायक विनय भगत आज बगीचा दौरे पर थे और उन्हें इसकी सूचना ग्रामीणों ने दी और विधायक विनय भगत यहां पहुंचकर आला अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों के बीच बुलाया।
प्रधानमंत्री नया सड़क बना है जो बम्बा पहुंच मार्ग से कुछ ही दूरी पर सकरा पुलिया धस गया है जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी समस्याओं के साथ खड़े नजर आए जशपुर विधायक विनय भगत।