जशपुर नगर:- जशपुर जिला मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मरीज अपने आंख का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा तो उसे वहां के अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से वहां के कर्मचारियों ने उसे 24 घंटे से अस्पताल के अंदर कमरे में ही बंद कर दिया अब मरीज भूख प्यास से तड़पता रहा लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं ।
पूरा मामला जसपुर जिला मुख्यालय जिला अस्पताल की है वहां पर एक स्थानीय मरीज अपने आंख ऑपरेशन कराने जिला अस्पताल पहुंचा था लेकिन मरीज का ऑपरेशन होने के बाद मरीज कमरे में ही आराम करने लगा उसी दरमियान अस्पताल कर्मचारियों ने उसे बाहर से ताला बंद कर दिया जैसे ही इसकी खबर मीडिया तथा सीएमएचओ जशपुर को लगी हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से जवाब मांगे हैं।
इधर मरीज का कहना है कि मैं अपने आंख का इलाज कराने जसपुर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचा था मेरा आंख का इलाज होने के बाद मुझे एक कमरे में ही बंद कर दिया मैं 24 घंटे से कमरे में बंद हूं बहरहाल जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है अब देखना होगा कि इस मामले में जिला प्रशासन क्या कुछ दोषियों पर कार्रवाई करती है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें पूर्व में ही जिला अस्पताल जसपुर में भ्रष्टाचार के 12 करोड़ का मामला अधर में लटका हुआ है जिसका अब तक दोषियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।