खरीफ-2023 की तैयारियों को लेकर संयुक्त संचालक ने ली बैठक
सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष 2023 की तैयारियों को लेकर संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर संभाग श्री एम के चौहान ने विभाग के समस्त मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। इसमें ग्रामीण स्तर पर किसानों की बैठक, समितियों में खाद बीज मांग, भण्डारण की सतत निगरानी कर किसानों को वितरण करने, बीज ग्राम योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप बीजों की भंडारण तथा समय पर किसानों को वितरित करने, फसल क्षेत्राच्छादन विशेष कर दलहन तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने, मिलेट मिशन योजना अंतर्गत रागी कोदो कुटकी की क्षेत्रा विस्तार करने तथा बीज उत्पादन को बढ़ावा देने सहित हरी खाद सन ढेंचा का बीज मांग कर किसानो को प्रयोग कराने की जानकारी उनके द्वारा ली गई। इसी तरह गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी वर्मी खाद उत्पादन वितरण, कन्वर्जन अनुपात, गोठान समितियों की बैठक, स्व सहायता समूह को प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पेंडिंग कार्य-आधार सीडिंग लेंड सीडिंग ई – केवाईसी को एक सप्ताह में पूर्ण करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अऋणी किसानों की अधिक से अधिक बीमा करने हेतु किसानों की चयन प्रक्रिया शुरू करने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों को धान की राशि विफल भुगतान को तत्काल सुधार कराने, धान के बदले अन्य फसल को बढ़ावा देने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानो को लाभान्वित कराने से संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार हेतु अधिक से अधिक किसानों का चयन करना, अधिक से अधिक किसानो को क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित कराना हेतु विस्तार से चर्चा/समीक्षा की गई।
बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक कृषि श्री हरिश कुमार राठौर, विकासखण्ड से समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, समस्त मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदि उपस्थित थे