जशपुर :- मवेशी तस्करी रोकने में ग्रामीण की मौत पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है ।
उन्होंने कहा कि आये दिन जशपुर जिले में गौ तस्करी का मामला देखने में आ रहा है लगता हैं कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है. आज नारायणपुर के पास गौ तस्करी रोकने में हमारे ग्रामीण कार्यकर्त्ता की मौत हो गईं यह बेहद दुःखद घटना है उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमारे गौरक्षक शिवशंकर नायक की मौत पर 50 लाख का मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश जाकर किसान की मौत पर 50 लाख का मुआवजा देते है उन्हें यहाँ के गौरक्षक के परिवार को भी देना चाहिए.
विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्त्ता गौतस्करी गौ मांस की तस्करी रोकने का काम करते है राष्ट्र हित का काम करते है ऐसे राष्ट्रभक्तो पर बैन लगाने की बात कर्नाटक जाकर सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करते है. हम उनसे मांग करते है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुवावजा दें और गौ तस्करी को संरक्षण देना बंद करेंगे ।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बताया कि पिक अप चालक के द्वारा जान बूझकर ग्रामीण को रौंद दिया गया है क्योंकि मृतक और उसके भाई को शक हो गया था कि पिक अप में मवेशो है ।शक के आधार पर उन्होंने पिक को रोकना चाहा लेकिन पिक अप चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए पिक से उसे ठोकर मार दिया और उसकी मौत हो गयी । इस मामले में पिक अप चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तो हो ही साथ ही साथ मवेशी तस्करों के उपर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए
ज्ञात हो कि जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह गौवंशो को पिकअप वाहन क्रमांक JH 01CW 7582 में ठूंसकर तस्कर बेख़ौफ़ होकर तेज रफ्तार में भाग रहे थे पिकप वाहन में टमाटर के कैरेट ऊपर में लदे थे.जिसके नीचे 10 रास बैल को अम्बिकापुर क्षेत्र से लोदाम की ओर ले जाया जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के जिला अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्त्ता तत्काल नारायणपुर थाना पहुँच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किये साथ मृतक के परिवार जनों को पचास लाख का मुआवजा देने की भी मांग किये