जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा में 8 जुलाई को बाल सभा का आयोजन किया गया। जहां 61 छात्राएं की उपस्थिति रही, जहां बच्चों ने सर्वसहमति से बालसभा के आयोजन हेतु नमन को अध्यक्ष बनाया ,इसके पश्चात न सिर्फ बाल अधिकारों पर चर्चा हुई बल्कि बच्चों से उनके मुहल्ले, पंचायत, गांव, समाज की बात जब शुरू हुई तो बाल श्रम, बाल विवाह, नशामुक्ति सहित कई विषयों को लेकर बच्चों ने अपनी बात रखी।
इस दौरान बच्चों को माहवारी स्वच्छता एवं कुछ भी खाने के पूर्व साबुन अथवा राख से हाथ धोने के फायदे भी बताये गये। स्कूल के शिक्षक ने और समाजसेवी शालिनी ने बच्चों को कई विषय पर इस दौरान जानकारी दी और सभी को जागरूक करने का प्रयास किया।