⏺️ आरोपियों से नगदी रकम रू. 4300 /- एवं 52 ताश-पत्ती जप्त,
⏺️ आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
——————–000——————-
➡️दिनांक 09.02.2022 को मुखबीर से सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति दरबारीटोली शिव मंदिर के पास रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना से प्र.आर. 88 एसैया मिंज, आर. 581 धीरेन्द्र मधुकर, आर. 496 शरद चंद बेहरा द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर जाकर दबिश देकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे आरोपियों को पकड़कर एवं उनसे ताश पत्ती जप्त कर सभी को थाना में लाया गया।
पूछताछ करने पर उन्होनें अपना नाम 1-मो. चांद अकरम उम्र 45 वर्ष निवासी करबला रोड जशपुर, 2-वषीर मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी बेलपहाड़ जशपुर, एवं 3-इरसाद खान उम्र 30 साल निवासी चीरबगीचा जशपुर बताया। आरोपियों से कुल नगदी रकम 4300 रू. एवं 52 ताश पत्ती जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 09.02.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
———–00———–