मुकेश कुमार (आईबीएन24 न्यूज)
लखनपुर तहसीलदार गरिमा ठाकुर को डिप्टी कलेक्टर नीरज और उदयपुर लखनपुर एसडीम भागीरथी खंडे की उपस्थिति में दी गई भावभीनी विदाई तहसीलदार गरिमा ठाकुर लखनपुर तहसील में विगत दो वर्षों से तहसीलदार के पद पर रहे जिनका स्थानांतरण बिलासपुर नजूल तहसील में हुआ है और लखनपुर तहसील ने डिप्टी कलेक्टर नीरज तहसीलदार के पद पर पदस्थ हुए तहसीलदार गरिमा ठाकुर का बिलासपुर नजूल तहसील में स्थानांतरण होने के बाद आज दिनांक 16 अगस्त दिन बुधवार को तहसील कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई जिसमें तहसील कार्यालय समस्त कर्मचारी और वकील एवं ग्रामीण जन और मीडिया बंधु उपस्थित रहे