पूरे प्रदेश में युवाओं में अलख जगा कर अपनी समाजसेवा में पहचान बनाने वाले खरसिया के युवक अंकित अग्रवाल एवं उनकी टीम हेल्पिंग हैंड्स क्लब का स्वतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करोनाकाल से लेकर लगातार अंकित अग्रवाल एवं उनकी टीम हेल्पिंग हैंड्स क्लब प्रदेश सहित देश में भी कई राज्यो में जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य लगातार कर रही है। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी एवं हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक मनोज गोयल भी मौजूद रहे।