सारंगढ़:-शहीद नंदकुमार पटेल के राजनैतिक शिष्य अरुण मालाकार के लिए आज का दिन विशेष महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस अलाक़ामान ने उन्हे नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का दाइत्व सौंपा है। अपने राजनितिक गुरु शहीद नंदकुमार पटेल की भाँती समान्य परिवार से आने वाले अरुण अपने गुरु की नक़्शे कदम पर चलकर अब तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दिलों पर खास जगह और सम्मान का अलख जगाने मे कामयाब रहे , इसी का कर्मफल स्वरूप उन्हे कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की है।
ऐसा रहा अरुण के शिक्षा के साथ राजनैतिक सफर –
नगरपालिका (म्यूनिसिपल) स्कूल सारंगढ़ मे प्राथमिक से लेकर 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही छुवा-छूत और जात-पात से दूर रहकर सबके साथ प्रेम भाव से रह कर शाला सफाई मे अग्र रहने वाले अरुण ने 11 वीं एवं 12 वीं की पढ़ाई सारंगढ़ के मल्टीपरपज से की। कुशाग्र बुद्धि के धनी अरुण मालाकार को उच्चशिक्षा के लिए आईटीआई हेतु उज्जैन भेजा गया जहाँ जहाँ से उन्होने छात्र नेता के रूप मे राजनितिक जीवन की शुरुवात आईटीआई अध्यक्ष के रूप मे किया। सारंगढ़ के छोटे शहर से उज्जैन के बड़े शहरों के छात्रों के मध्य अध्यक्ष बनना और पद का सफल निर्वहन करना अरुण को अरुण मालाकार बनाने की पहली सीढी थी। समाज सेवा मे विशेष रुचि रखने के कारण उन्होंने कॉलेज मे भी समाजशास्त्र लेकर पढना उचित समझा जिससे वो समाज की बारीकियों से और भली-भांति अवगत हो सकें। 1993-94 मे सारंगढ़ कॉलेज मे भी अरुण मालाकार अध्यक्ष रहकर युवाओं को अपने साथ जोड़ा और छात्र हित मे अनेको कार्य किये।1996 से 1998 तक जन संघर्ष समिति के पुनः अध्यक्ष बने। सन 2000 मे ग्राम सहसपुर मे सरपंच उम्मीदवार होकर विजेता बने,तथा उसी वर्ष अपने नेतृत्व क्षमता के कारण सरपंच संघ अध्यक्ष भी मनोनीत हुवे।सन 2002 मे दाम्पत्य जीवन मे कदम रखने वाले अरुण मालाकर जी के वर्तमान मे 2 पुत्र हैँ। सरपंच संघ अध्यक्ष के बाद उनकी पहचान सारंगढ़ अंचल के एक उम्दा राजनेता के तौर पर हो चुकी थी, लेकिन अरुण इतने मे खुश होने वाले नही थे! उन्होंने सन 2005 मे दानसरा क्षेत्र से बीडीसी चुनाव लड़ा जिसमे भी उन्होंने जीत हाशिल की,सन 2010 मे जनपद उपाध्यक्ष मनोनीत हुवे, 2015 मे पुनः जनपद उपाध्यक्ष,2020 मे सभापति एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर शुशोभित हुवे और आज 18 अगस्त 2023 को नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रथम कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनकर अपनी श्रेष्ठता को भी प्रमाणित किया। इसी कारण ना सिर्फ कांग्रेसी बल्कि विपक्षी भी इन्हे गेम- मेकर, कोई चाणक्य तो कुछ लोग “राजनीति के कलाकार” भी कहते हैँ।
मालाकार के नेतृत्व मे कांग्रेस का परचम –
विधानसभा मे कांग्रेस की सुनामी जीत, जिला पंचायत चुनाव मे जीत, 08 जनपद पंचायत मे कांग्रेस का परचम, 02 नगरपालिका मे विजय पताका अरुण मालाकार के संघर्षों का ही परिणाम है। अगर बात करें सारंगढ़ की तो विधायक से लेकर नगरपालिका अध्यक्ष तक, 25 जनपद सदस्य, 11 पार्षद कांग्रेस के हैँ। भाभी मंजू मालाकार 02 बार जीत हासिल की हैँ, इस बार अरुण मलाकर के सामने तो विपक्षी भी टिक नही पाये! जिसका जीता जागता प्रमाण कांग्रेस के 03 बीडीसी का निर्विरोध जनपद सदस्य बनना है, इसमे अरुण मालाकार का क्या रोल है किसी से छिपा नही है।
सबको साथ लेकर फिर बनाएंगे कांग्रेस की सरकार – अरुण मलाकार
अरुण के जिला अध्यक्ष बनने की खबर जैसे ही लोगों को मिली कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आम पब्लिक एवं समाजसेवियों का हुज़ूम श्री मलाकार के ऑफिस मे उमड़ पड़ा, लोग अपने पसंदीदा नेता को बधाई देने पहुंचने लगे, शोशल मीडिया भी “मालाकरमय” हो गई है। इस बीच अपने कार्यकर्ताओं को अरुण मालाकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै आपका वही अरुण हुं जो कल था, कांग्रेस पार्टी का एक छोटा सा सेवक हुं जो सदैव आपकी हर सुख दुख मे आपका साथ रहेगा। हम सबको मिलकर आगामी विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस के ध्वज को और बुलंद करना है, विधानसभा चुनाव मे जीतकर छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल कि भरोसेमंद सरकार बनानी है।
इस बीच श्री मालाकार ने उन पर विश्वास जताने के लिए कांग्रेस आलाकमान सहित प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, के.सी. वेणुगोपाल, प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, लोकप्रिय उत्तरी जांगड़े, गणपत जांगड़े ससदीय सचिव चंद्रदेव राय, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, श्री पुरोषत्तम साहु, पवनअग्रवाल, श्रीमती सोनी अजय बंजारे, सूरज तिवारी, अजय बंजारे, महेंद्र गुप्ता, संजय दुबे, प्रमोद मिश्रा, राधेश्याम जायसवाल, NSUI टीम, सहित समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, समस्त जिला पंचायत सदस्य, समस्त जनपद पंचायत सदस्य, समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं समस्त मीडिया परिवार एवं अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।