जशपुर मनोरा:- जशपुर जिले में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था एकदम से चरमरा गई है , कुछ शिक्षक हड़ताल पर तो कुछ शराब पीकर मौज करते, ऐसा नहीं है की ये मामला सिर्फ मनोरा विकास खंड में ही है बल्कि ऐसा प्रकरण जिले के लगभग सभी विकास खंडों में निर्मित हो गई है ।
आपको बता दें पूरा मामला जिले के मनोरा विकास खंड के डडगांव के प्राथमिक विद्यालय का है जहां के शिक्षक ए तिर्की के द्वारा शराब पीकर स्कूल का संचालन किया जा रहा है ।
जब आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज़ के संवाददाता पीएस डडगांव पहुंची और वहां उपस्तिथ बच्चों ने एकाएक शराबी शिक्षक के संबंध में जानकारी देने लगे बच्चों ने बताया की शिक्षक स्कूल तो प्रतिदिन आते हैं लेकिन जब भी स्कूल आते हैं दोपहर में दूसरे स्कूल जाने का हवाला देते हुए शराब पीने चले जाते हैं । जब संवावदाता से संबंधित शिक्षक से उसका पक्ष जाना तो वे इन सब बातों को नकारते नजर आए ।
मामले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा में जल्द ही नोटिस करी कर जांच की बात कही है ।
अब देखना होगा की ऐसे शिक्षा के प्रति लापरवाह शिक्षक के ऊपर विभाग क्या कार्यवाही करती है ।