मुकेश कुमार आईबीएन 24 न्यूज़
22 अगस्त दिन मंगलवार को
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत के ग्राम पंचायत पटपुरा में विशाल काय लिप्टिस का पेड़ दिलीप मझवार पिता बसंत मझवार के घर में लिप्टस का विशालकाय पेड़ गिरने से घर हुआ शक्तिग्रस्त गनीमत रही की घर पर बंदे है
दो बैलों को किसी प्रकार की कोई चोट नही आई
पर घर हो गया क्षतिग्रस्त ग्रामीण को लगभग 20 से 30 हजार का नुकसान हुआ है
ग्रामीण द्वारा शासन से मुआवजे की मांग की जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार से ग्रामीण की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है
छत्तीसगढ़ शासन से मुआवजा कि मांग कर रहा ग्रामीण घर का मरम्मत के लिए कुछ सहयोग राशि सरकार से,!