नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की 50 सदस्यो की टीम ने भाग लिया जिसमे शिवोम विद्यापीठ विद्यालय के किक बॉक्सर ने 4 स्वर्ण पदक ,8 रजत पदक, 2 कांस्य पदक हासिल किया,
एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की रायपुर के खिलाड़ियों के साथ शिवओम विद्यापीठ विद्यालय के 14 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय रेफ्री राजेश कुमार ( AKACG ) कोषाध्यक्ष , कोच सत्येन्द्र पटेल, टीम मैनेजर कृतिका के साथ टीम 18 से 21 अगस्त तक खुदीराम बोस इंडोर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित हुई जिसमे 21 राज्य से लगभग 650 खिलाड़ी सहित 60 ऑफिशिअल ने इस नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिया
जिसमे कुणाल साहू, नमन जैन , तुषार श्रीवाश और अनंत अहार स्वर्ण पदक , भूमि अग्रवाल, वेन्या देवांगन, अंश हरिनखेड़े, हिमांशु सोनकर ,और समीक्षा मेश्राम ने रजत पदक , निर्वेद कश्यप और वेणु तरोने ने कांस्य पदक हासिल किया जिसमे से इन सभी खिलाडियों को शिवओम विद्यापीठ विद्यालय के अध्यक्ष अवधेश शर्मा, प्रबंध निदेशक प्रणव शर्मा, सहायक निदेशक अशरफ अली येवम प्राचार्य जया बंदेलु, प्रीतो सिंह और टी एन रेड्डी, अभिषेक वर्मा, बृजेश चौरसिया, गिरी राव, भरतलाल साहू, शेख वाशिम, राम कुमार पाण्डेय, योग ब्रांड एंबेसडर टिकेश पटेल ने शुभकामना एवं बधाईया दी.