कठूमर । कस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी राकेश फौजदार एवं विस्तारक वीरेंद्र चौधरी, जिला मंत्री नरेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम शरण सिंह रेटी रहे।
विधायक ने इस मौके पर जाटव समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा ही भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को हमेशा ही सम्मान दिया है। और नए संसद भवन में भी बाबा साहब की प्रतिमा लगवाई है।
इस मौके पर विधायक अनिल पाराशर ने कहा है कि राजस्थान में भी लोग योगी जैसी सरकार चाहते हैं। और मैंने कठूमर विधानसभा के अनेक गांवों में भ्रमण किया है। लोग कांग्रेस के कुशासन से तंग है। और बदलाव का मानस बना चुके हैं। भाजपा द्वारा साफ एवं स्वच्छ छवि के योग्य व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।
कठूमर विधानसभा में प्रवासी विधायक का उद्देश्य कार्यकर्ताओं एवं आमजन का मन टटोल कर पार्टी अपना उम्मीदवार तय करेगी। पराशर ने सम्मेलन में इस कांग्रेस शासन की भ्रष्टाचारी बेरोजगारी देने वाली सरकार को उखाड़ कर डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कौशिक, किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, भाजपा के युवा नेता ठाकुर सिंह पंवार, सरपंच संघ के अध्यक्ष जोरमल जाटव,रेटा सरपंच गिल्याराम ,डायरेक्टर लखन जाटव, बृजलाल सामोली, जयराम बैरवा, पूर्व डायरेक्टर सुगन सामोली, पूर्व डायरेक्टर सत्येंद्र ढयोठाना , सरपंच रविंद्र बसेठ, तारेश जाटव कालवाडी, सूपरिया राठी, पूर्व सरपंच तेजीराम तुसारी, पारस राज अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय कठूमर,उदल सिंह भनोखर, रामखिलाड़ी खुड़ियाना, रामदयाल बाबू, किशोर बेरका, पूर्व सरपंच लच्छीराम ,गंगाराम बैरवा, सुखचंद फौजी खोंखर, सत्येंद्र टिटपुरी, रमनलाल मेंबर, शिवलाल जाटव, समय सिंह इसरोता, जोगिंदर समोली, हितेश समोली, तेज सिंह सामोली, रूपी मैंथना, राजेंद्र पावटा सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे