मुकेश कुमार आईबीएन 24 न्युज
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवरा निवासी रवि शंकर सिंह आत्मज हरेश्वर सिंह 17 अगस्त को अपने अपने रिश्तेदार के यहां पूरे परिवार जन्मदिन मनाने गए हुए थे जब घर वापस 22 अगस्त को लौटे देख घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान पूरा बिखरा हुआ पड़ा हुआ है जिसे चोरी के आशंका हुई घर के दीवाल में लगे एलईडी टीवी चुरा लिए और साथ ही घर में अलमारी तोड़कर जेवरात अज्ञात चोरों के द्वारा के चुरा ले गया मेरे द्वारा लखनपुर थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएगी घर से चोरी हुई
सामान सोने की बाली दो नग, सोने की बिंदी एक नग, सोने की कंगन दो नग ,सोने की जिवतिया एक नग ,सोने की मंगलसूत्र दो नग ,सोने की अंगूठी चार नग, चांदी की पायल दो नग ,सोने की चेन एक नग ,पैजनी एक नग ,गणेश जी की चांदी की मूर्ति एक नग चांदी के करधनी एक नग, चांदी के छल्ला एक नग, पजनी एक नग एवं 10000 दस हजार नगद लखनपुर पुलिस मामला दर्ज कर धारा 454 380 भा द स विवेचना कर रही लखनपुर पुलिस द्वारा पुराने बिल के आधार पर सामान व जेवरात की लागत डेढ़ लाख बताई जा रही है जबकि रवि शंकर सिंह के द्वारा बताया गया की चोरी की सामान व जेवरात लागत सहित लगभग 5 लाख रुपए की है
लखनपुर पुलिस के द्वारा केवल जिसके समान के बिल थे उन्हीं की लागत राशि को बताया गया है जबकि कई सामान पुराने जेवरात थे जिसकी बिल नहीं थे अभी तक चोरों का किसी प्रकार कोई पता नहीं चला है थाना से महज 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में इस तरह की चोरी होने से नगरवासी भयभीत हैं लखनपुर क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी घटनाएं बढ़ रही है कुछ दिनों पूर्व नगर के व्यापारियों के द्वारा भी चोरी को लेकर थाने परिसर में बैठक की गई थी बैठक में रात्रि कालीन पुलिस पेट्रोलिंग क्षेत्र में बढ़ाने की की चर्चा की गई थी l
बावजूद भी चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है भाजपा मंडल दिनेश साहू ने बताया कि लखनपुर गुदरी बाजार के पास तालाब में सौंदरीकरण कर महंगे लाइट लगाए गए थे जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा ले गया आज तक चोरों का लखनपुर पुलिस के द्वारा पत्ता सजी नहीं किया गया है क्षेत्र में प्रतिदिन कहीं ना कहीं चोरी हो रही है लोग अब थाना में रिपोर्ट भी लिखवाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं लखनपुर नगर वासी व्यापारी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं।