कठूमर के हृदय स्थली कहे जाने वाले कस्बे के मध्य स्थित झोपड़ी वाले सीताराम जी मंदिर पर बुधवार को संगीतमय हनुमान चालीसा पठन के साथ कार्यालय का शुभारंभ हुआ। सर्व समाज राष्ट्र उत्थान सेवा समिति व हनुमंत कथा के प्रधान सेवक श्री किशन गुप्ता ने बताया कि सनातन धर्म के उत्थान के लिए अलवर में बागेश्वर धाम के महंत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुख से हनुमंत कथा आयोजन को लेकर तहसील मुख्यालय पर कार्यालय खोले जा रहे हैं। जिससे कि श्रद्धालुओं को परेशानी उत्पन्न ना हो कार्यालय के द्वारा कलश कूपन, रामसेवक व सेविका के फॉर्म और कथा से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इस शिवा पर आए हुए सभी अतिथियों का गाजे बाजे के साथ मंदिर प्रांगण में लाया गया। जहां माला व रामदुपट्टा पहना कर सभी का सम्मान किया गया। इस दौरान सूर्यकांत शर्मा एडवोकेट, गिरधारी लाल बीएचपी,मंदिर महंत मनोज भारद्वाज,प्रमोद तिवारी ईटेडा,केदार पंसारी,गोपेश भारद्वाज,बिनोद पत्रकार,संतोष साहू,मोहित गोडवाल,शुभम पांचाल, सोमेश्वर चौधरी,अनिल कूलवाल,साक्षी गोपाल सहित अनेक महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।