मुकेश कुमार आईबीएन 24न्यूज
लखनपुर(सरगुजा) प्रदेश सरकार की महती सरस्वती सायकल योजना के तहत 1 सितम्बर को ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला हाई स्कूल में 46 अध्ययनरत कक्षा नवमी के छात्राओ को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। सायकल वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव रहे।
सर्व प्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि सिंह देव ने उपस्थित छात्राओं अभिभावकों शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा — सरस्वती सायकल योजना प्रदेश सरकार की महती योजनाओ में से हैं यकीनन इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है। पहले दूर दराज से विद्यालय तक आने तथा विद्यालय से वापस घर तक लौटने में छात्राओं को काफी परेशानी होती थी जिसके चलते छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दिया करतीं थीं । लेकिन जब से छत्तीसगढ़ शासन ने सरस्वती सायकल योजना चलाई है। इसका भरपूर लाभ स्कूली छात्राओं को मिला है। स्कूल से घर तक तथा घर से स्कूल आने जाने में समय की बचत हुई । सायकल पाने वाले छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपने संस्था का नाम रौशन करें।
इस मौके पर सत्येंद्र राय, अशफाक खान, सुखराम प्रजापति, ताराचंद, प्रभारी प्राचार्य केपी गुप्ता, श्रीमती नीलकुसुम मिंज, श्रीमती मीना शुक्ला, बालेश्वर आइम,सुनील तिवारी, श्रीमती रंजना सिंह, तथा छात्राओं के पालक गण उपस्थित रहे। इस दौरान स्वीप सरगुजा के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता शपथ भी अतिथियों उपस्थित गणमान्य नागरिकों स्टॉप सदस्यों छात्र-छात्राओं द्वारा लिया गया
SHARE