जशपुर:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर एवं छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के दिये गये निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जशपुर में सहायक ग्रेड- 03 (नियमित) एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (नियमित) के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र दि 13 सितंबर 2023 तक आमंत्रित किया जाता है।
ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु जिला जशपुर के वेबसाईट https://jashpur.nic.in पद/में मेनू नोटिस (Notice) के सबमेनू भर्ती ( Recruitment ) में लिंक दिनांक 13 सितंबर 2023 तक उपलब्ध रहेगी। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट https : // jashpur.nic. in // पद / में अपलोड हैं या कार्यालयीन समय पर कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।