⏺️ अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम् के तहत् लगातार कार्यवाही की जा रही है।
——-000——–
➡️जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
➡️इसी तारतम्य में विगत 03 दिनों में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर थाना जषपुर से 04 प्रकरणों में 21.285 एम.एल.,अंगेजी शराब, महुआ शराब 23 लीटर , थाना फरसाबहार में 03 प्रकरण में 8 लीटर महुआ शराब, थाना दुलदुला में 05 प्रकरण में 08 लीटर, थाना नारायणपुर में 01 प्रकरण में 4 लीटर, चौकी करडेगा में 04 प्रकरण में 11 लीटर, थाना कुनकुरी में 07 प्रकरण में 16 लीटर 500 एम.एल. महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब 08 पौवा, चौकी मनोरा में 01 प्रकरण में 3 लीटर, थाना सन्ना में 03 प्रकरण में 09 लीटर, थाना बगीचा में 02 प्रकरण में 6 लीटर महुआ शराब, थाना बागबहार में 02 प्रकरण में 9 पाव अंगेजी शराब, चौकी कोतबा में 02 प्रकरण में 4 लीटर महुआ शराब एवं 180 एम.एल.अंगेजी शराब, चौकी लोदाम में 02 प्रकरण में 7 लीटर 500 एम.एल. महुआ शराब, थाना आस्ता में 02 प्रकरण में 06 लीटर महुआ शराब, चौकी दोकड़ा में 02 प्रकरण में 5 लीटर महुआ शराब, थाना तुमला में 04 प्रकरण में 7 लीटर महुआ शराब, थाना कांसाबेल में 02 प्रकरण में 2 लीटर महुआ शराब एवं देषी शराब 100 एम.एल., थाना पत्थलगांव में 01 प्रकरण में 100 एम.एल. देषी शराब, थाना तपकरा में 01 प्रकरण में 03 लीटर महुआ शराब जप्त कर की गई है। सभी प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।