गौरेला पेंड्रा:-नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही में डॉ. गंभीर सिंह का आगमन हुआ है। मरवाही पहुचते ही मरवाही के दुर्गा सर्वेश्वरी मंदिर में डॉक्टर गंभीर सिंह ने माता जी की चरणों में शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात डॉक्टर गंभीर सिंह के निर्देशानुसार भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज के सम्मान में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ मरवाही से चंगेरी लखन घाट तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली के समापन के बाद लखन घाट पहुंचकर वहाँ की मंदिर प्रांगण में डॉक्टर गंभीर सिंह एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एंव साथियों के साथ श्रमदान करते हुए मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई। तथा वहा कई विषयों पर चर्चा भी किया गया चर्चा के बाद भोजन करने का कार्य किया,डॉ.गंभीर सिंह ने जमीन में बैठे कर सभी साथियों के साथ जलपान कर पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की मरवाही सवस्थ को लेकर काफी समस्या ग्रामीणों ने बताई जा रही है
जहां तक देखा जाए मैं एक डॉक्टर भी हूं और मेरा मानना है की नवीन जिला बनने के बाद भले सरकार लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं जहाँ मेरा कहना है मरवाही का जो अस्पताल है उसका उन्नयन होना चाहिए जहां तक जिला बनने के बाद यहाँ जिला अस्पताल होना चाहिए जिला अस्पताल होने से मरवाही की नहीं बल्कि वहां के आसपास के छोटे-छोटे गांव को भी इससे लाभ प्राप्त होगा इसके लिए हम प्रयास करेंगे। आगे सवालों का जवाब देते हुए कहा की मरवाही में जिला अस्पताल होना चाहिए इसके साथ साथ ही अच्छे स्पेशलिस्ट सर्जन भी जरूरी है साथ देखा जाये तो सभी क्षेत्रवासियों को भी अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं ।आगे लखन घाट में छत्रपति शिवाजी महराज की जयंती मनाई गई हैं आरईसी के निदेशक एवं भाजपा नेता डॉ. गंभीर सिंह ने उनकी जयंती पर नमन किया है डॉ. साहब ने कहा उनका उत्कृष्ट और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा*
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार ने कहा मरवाही एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहां के लोग स्वास्थ्य संबंधी को लेकर काफी निराशमय में रहते हैं उनको इलाज के लिए कोसों दूर जिला हॉस्पिटल लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां इलाज के लिए जाना पड़ता है जिससे मैं समाचार के माध्यम से यह जानकारी बताना चाहता हूं कि निश्चित ही मरवाही में जिला हॉस्पिटल का होना बहुत ही आवश्यक है जिससे वहां के आसपास के छोटे-छोटे गांव को इसका लाभ मिल सके
मंडल अध्यक्ष अश्विन चतुर्वेदी ने कहा की नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बनने के बाद जिले में यातायात की काफी लापरवाही देखी जा रही है जहां तक मेरा मानना है कड़ाई से यातायात नियमों का पालन करवाएं और बस स्टैंड,चौक, तिराहा, पर बेरी केट लगवा कर यातायात के सभी नियमों को कड़ाई से पालन करवाये
इस कार्यक्रम में उपस्थित आरईसी के के निदेशक एवं भाजपा नेता डॉक्टर गंभीर सिंह,डॉ. नरेंद्र पांडे, उत्तर मंडल अध्यक्ष मरवाही किशन ठाकुर, राकेश दीक्षित जिला मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप राय जिला मंत्री अनिल कुमार जिला कार्यसमिति सदस्य, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अश्विन चतुर्वेदी, लोकेश चंद्र प्रशांत तिवारी मुकेश दीक्षित युवराज केवट सुशील जोगी भगत राम केवट साहस राम केवट मेक लाल,सुकुल सिंह, राकेश कुमार, गोविंद विश्कर्मा, सोनू चंद्रा, साथ ही भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था नारायण प्रसाद केवट एवं बृजेंद्र साथ ही सुशील जोगी का एंव कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अश्विन चतुर्वेदी एवं अनिल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा
रिपोर्ट:- कृष्णा पांडेय