मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
लखनपुर:-क्षेत्र लुण्ड्रा अंतर्गत विकासखंड-लखनपुर के ग्राम अरगोती में नवीन छात्रावास भवन ( लागत राशि 152.76 लाख ) एवं आश्रम भवन ( लागत राशि 162.76 लाख ) के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन 10 सितम्बर दिन रविवार को लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने किया। उन्होंने अरगोती और पटकुरा फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को ड्रेस वितरण किया ।भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक के साथ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर कृपा शंकर गुप्ता , लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव , नीरज सिंह, लखनपुर पार्षद असफाक खान,आइटी सेल लोकसभा सचिव मकसूद हुसैन, आधार यादव , मण्डल संयोजक अरविंद गुप्ता , सुशील गुप्ता , सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव जी, ट्राईबल विभाग के अधिकारी कर्मचारी, क्षेत्रीय, सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि,कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।