इस आधुनिक कहे जाने वाले समाज में आज भी प्रेम विवाह को अपराध जैसा माना जाता है. कई जगहों पर इसके चक्कर में संतान की जान ले ली जाती है या प्रेमी जोड़े आत्महत्या करने को मजबूर हो जा जाते हैं ।
पूरा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर की ब्रहृमपुरी कॉलोनी में पति के साथ किराए पर रह रही 25 वर्षीय विवाहिता पायल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पायल ने तीन वर्ष पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद परिजनों ने पायल से संबंध खत्म कर लिए थे. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ.
सुसाइड नोट में पायल ने लिखा है कि आई लव यू मम्मी-पापा, हमेशा आपकी बेटी रहूंगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पायल ने समीपवर्ती गांव निवासी युवक नीरज से लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद नीरज और पायल ब्रहृमपुरी कॉलोनी में किराए पर रहने लगे. बताया गया कि बीते शुक्रवार सुबह नीरज नोएडा काम पर चला गया. रात में लौटा तो पायल को पंखे से लटका देख उसकी चीख निकल गई. पायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि दंपति के कोई संतान नहीं है. इसे लेकर भी पायल तनाव में थी. पुलिस के अनुसार मामला प्रथमदृष्टया खुदकुशी का लग रहा है. मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें विवाहिता ने मम्मी पापा को मिस करने और अभी संतान सुख प्राप्त नहीं होने का जिक्र किया है.