पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) प्रदेश के जशपुर जिले के पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह पर भाजपा तथा किसानों ने गलत तरीके से जमीन हथियाने का आरोप लगाया था। पद का दुरुपयोग कर पालीडीह ग्राम पंचायत में वन अधिकार भूमि पट्टा लेने का आरोप लगने के पश्चात रविवार को विधायक ने राजस्व विभाग को अपना वन अधिकार पट्टा वापस कर दिया है। इस मौके पर तहसीलदार सुनील अग्रवाल के अलावा राजस्व की अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
फिलहाल, विधायक रामपुकार सिंह ने अपने समर्थकों की उपस्थिति में शासन को अपने नाम लिया गया वन अधिकार पट्टा वापस कर दिया है। इस मौके पर विधायक रामपुकार सिंह का कहनाना था कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनताओं की भावनाओं को महत्व देते हुए वन अधिकार पट्टा वापस किया है।
आगे उन्होंने बताया था कि पट्टा लेने से पिछले कुछ दिनों से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था। इस वजह से उन्होंने जनता का सम्मान करते हुए शासन को वन अधिकार पट्टा वापस कर दिया है।
बता दें कि, चुनाव से पहले इस बात को राजनीतिक मुद्दा विरोधी बना रहे थे। विधायक रामपुकार सिंह के वन अधिकार पट्टा वापस करते ही विपक्ष के वन भूमि अधिकार पट्टा को विधानसभा चुनाव में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनने को विधायक ने रोक लगा दी है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से विपक्ष वन भूमि अधिकार पट्टा को लेकर राजनीतिक मुद्दा बनाया गया था। जिसको विधानसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच विधायक रामपुकार सिंह खुद ही वन अधिकार पट्टा शासन को वापस लौटा दिया है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा