जशपुरनगर :- पन्द्रहवें वित्त आयोग के स्वास्थ्य अनुदान के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला जशपुर अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला स्तरीय विभिन्न रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जिले की वेबसाईट www.jashpur.nic.in पर अपलोड की गयी है। अभ्यर्थी 21 से 25 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आवक शाखा में अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है।
अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट www.jashpur.nic.in का निरंतर अवलोकन करते रहे।