जशपुर सन्ना:- जशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय भगत इन दिनों लगातार करोड़ो के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन कर रहे हैं इसी तारतम्य में जिले के लोकप्रिय विधायक विनय भगत ने बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत खाखरा में 543.66 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया के भूमिपूजन किया ।
ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी विधायक विनय भगत के अथक प्रयास से 543.66 लाख की लागत से बगीचा विकास खंड के खाखरा नदी सूर्या नाला पर पुल का निर्माण कार्य होगा ।
इस अवसर पर विधायक विनय भगत के साथ जिला कांग्रेस महामंत्री व मनोरा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव भगत,जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष (शहर) सूरज चौरसिया, ग्राम पंचायत खाखरा के सरपंच सचिव व हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
बीजेपी के शासन काल मे उनके विधायक, सांसद,मंत्री सभी को कई बार ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण का आवेदन दिया निवेदन किया किन्तु किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नही दिया ग्रामीणों ने उम्मीद औऱ विश्वास के साथ जशपुर विधायक विनय भगत के पास जाकर पीड़ा व्यक्त करते हुए सूर्या नाला खाखरा पुलिया निर्माण किये जाने का निवेदन किया जिसे स्वीकार करते हुए विधायक विनय भगत ने कहा जो कोई नहीं किया वो मैं करके दिखाऊंगा।
सन्ना तहसील के खाखरा गांव में भूमि पूजन पर पहुंचे विधायक विनय भगत का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शानदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं और पारंपरिक नृत्य करते हुए सूर्या नाला तक लेकर गये जहां भूमि पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विनय भगत ने कहा कि मैने आप सब से वादा किया था कि आपके गांव का पुल मैं जरूर बनवाऊंगा मैं अपने क्षेत्र के लोगों को निराश नही देख सकता ,आपने मुझे विकास कार्य करने के लिए विधायक बनाया है आप सब के गांव का समस्या दूर करना मेरा काम है जिसे मै जरूर पूरा करूँगा साथ ही मेरे पिता स्व.रामदेव भगत के सपने को पूरा करना मेरा मकसद बन गया है ,मेरे पिता जी सामाजिक कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई थी आपका बेटा, भतीजा,मामा, विधायक भगत भी प्रदेश के नक्से में विकास कार्य के माध्यम से अलग पहचान बनाने में लगे हुये है मुझे विश्वास है आपके ताकत और आशीर्वाद से एक दिन हम जरूर सफल होंगे।