सारंगढ़। नगर के इंडोर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के द्वारा रखा गया था सारंगढ़ के 54 संकुल केंद्र के शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्य क्रम में पहुंचे शिक्षकों का विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने रोली तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद लिए।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं सावित्री फुले की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि सेवानिवृत शिक्षक तिरिथ राम चन्द्रा, विशिष्ट अतिथि लाभों राम टंडन,चुनेशवर सिंह, गोवर्धन पटेल,पिलुराम चंद्रम, विनोद यादव,श्रीनिवास वर्मा, आरएस प्रधान बीआर सी शोभाराम पटेल श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक जिकां अध्यक्ष अरुण मालाकर, बीई ओ मुकेश कुर्रे क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत संघ प्रांतीय अध्यक्ष लैलून भारद्वाज,चोक लाल पटेल, गौ सेवा आयोग सदस्य पुरषोत्तम साहू, सोन वानी सर, मंजू मालाकार जपंअध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिपं सभापति, श्रीमती सीता पटेल जिपं सदस्य, पवन अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस नगर अध्यक्ष, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष,श्रीमती सरिता शंकर चन्द्रा पार्षद, श्रीमती नंदू मल्होत्रा पार्षद, विष्णु चन्द्रा महामंत्री जिला कांग्रेस, छेदु साहू पूर्व जपं सदस्य, मोती पटेल सरपंच जिलाअध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने दी वहीं कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और विकास पर बात रखते हुए अपनी बात रखें। स्वागत भाषण के बाद कार्यक्रम के अतिथियों एवं सेवानिवृत शिक्षकों का पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। मंच संचालन प्रियंका गोस्वामी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सारंगढ़ विधायक को सम्मान समारोह को आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित किए। विधायक जांगड़े ने सेवानिवृत शिक्षकों को सर्वप्रथम श्रीफल शाल भेंट कर सम्मान करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किए वहीं 54 संकुल से पहुंचे शिक्षकों का मंच पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने सम्मान किया।
क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज ने मंच को संबोधित करते हुए विधायक जांगड़े की प्रसंसा करते हुए बोले विधायक मिलनसार, मृदुभाषी, उम्दा विचार के धनी हैं सारंगढ़ की इतिहास में पहली उत्कृष्ठ विधायक हैं यह सारंगढ़ के भूमि में दूसरी बार शिक्षकों का सम्मान समारोह रखी हैं जो ऐतिहासिक है। विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए अपनी बात रखते हुए बोली सम्मान समारोह में पहुंचे सबों हमर गुरु जन मन के अभिनंदन करत हाँव आज जो ये मंच म खड़े हन ये सब ह गुरुजन मन के आशीर्वाद आय बोलते हुए बोली पढ़ा लिखा के हमन ल आज ये मंच तक पहुंचाएं म गुरु जन मन के योगदान हावे गुरु हमन मां बाप जैसे उंगली पकड़ के योग्य बनाथें उही मन के आशीर्वाद आय जो आज ये जगह म हन कहते हुए शिक्षकों से आशीर्वाद मांगी।
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार साथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया वही उस कार्यक्रम में जुड़े श्रमवीरों का भी सम्मान किया गया। मंच संचालक प्रियंका गोस्वामी ने मंच को अपने ओजस्वी बातों से चार चांद लगा दी,कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही।
राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, शुभम वाजपेई युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, बाबू स्वर्णकार, विशाल आनंद जिला उपाध्यक्ष एनएसयू आई, रूपेंद्र दास महासचिव, सुनील पटेल अमर जांगड़े, साहिल भारती जोहित जांगड़े केशव टंडन प्राचार्य एसपी भारती, फकीरा यादव,दीपक तिवारी, रवि तिवारी,कौशल पटेल सतीश चौहान,विजय महिलाने, पुष्पा बरिहा, आर पी मंथन, विमल अजग्गले, प्रमोद महेश, भगतराम पटेल, राजेश देवांगन, चुनेंद्र लहरे, प्राचार्य बेदराम रत्नाकर, नंद कुमार बंजारे, प्रांजल स्कूल से हीराबाई एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।
Journalist BHUNESWAR NIRALA ✍️