कोरिया. नेशनल हाईवे पर दो बाइक आपस में भिड़ने से एक की मौत हो गई. वहीं एक युवती समेत तीन लोग गंभीर हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा. यह हादसा बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप सरडी घाट पर देर शाम हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी भईयालाल राजवाड़े भी घटना स्थल पहुुंचे. पूर्व मंत्री ने अपने वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं तीनों घायलों का इलाज जारी है. एक की हालत अभी भी गंभीर है. उनके सिर में चोट के कारण कान से लगातार खून निकल रहा है.